क्या अब मोदी जी इसे केस वापसी गैंग का नाम देंगें ?

चुनाव नतीजों से पहले अचंभित करने वाले छुपे समाचार!

लोकसभा चुनाव नतीजों से ऐन पहले तीन प्रमुख समाचार प्राप्त हुए हैं जिनमें पहला मुलायम और आखिलेश को सीबीआई से आय से अधिक संपत्ति पर क्लीन चिट मिलना, दूसरा यह कि अनिल अंबानी का कांग्रेस नेताओं के ऊपर किया मानहानि का केस वापस लेने की घोषणा करना और तीसरा महत्वपूर्ण यह समाचार कि अदाणी ने “द वायर” पर किये केस को बंद कराने वाले हैं।

आमजन के मन मस्तिष्क में इस हृदय परिवर्तन का कारण नही समझ आ रहा है। जनता इसलिए भी संशय में है कि ऐसा क्या हुआ है कि यूपीए सरकार के कथित घोटाले इन पाँच सालों में मुद्दा नही बने क्यों किसी को 2जी मामले में सजा नही हुई। क्या यह चुनाव सिर्फ उद्योगपतियों और नेताओं के आपसी सामंजस्य, प्रेम और बंदरबांट का खेल बनकर रह गए हैं। आखिर जिसे भी जानकारी इन बातों की जानकारी होगी क्या उसके जहन में यह प्रश्न नही कौंधेगा की यह कैसी विशेष टाइमिंग है, नतीजे आने के बिल्कुल पहले इन सब बातों का होना ।

प्रश्न अनेक हैं किंतु उत्तर सारे मौन हैं,
न जाने इस देश मे किसका जिम्मेदार कौन है?

हम केस ख़त्म होने वाली इन तीनों बातों की पुष्टि नही करते हैं, यह समाचार क्रमशः दैनिक जागरण, द वायर हिंदी पोर्टल तथा हिंदी.द क्विंट से साभार है।

1

CBI files affidavit in Supreme Court against Mulayam Singh Yadav and Akhilesh Yadav in disproportionate assets case

सीबीआइ ने कहा है कि जांच में दोनों नेताओं के खिलाफ आरोप साबित नहीं हुए और अगस्त 2013 में दोनों के खिलाफ प्रारंभिक जांच बंद कर दी गई थी।

2

कांग्रेस के ख़िलाफ़ दायर 5000 करोड़ रुपये की मानहानि का मुक़दमा वापस लेंगे अनिल अंबानी | The Wire – Hindi – Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News in Hindi हिन्दी समाचार लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी, The Wire Hindi

रिलायंस डिफेंस, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर कंपनियां रिलायंस समूह के तहत आती हैं. इन तीनों कंपनियों ने कांग्रेस नेताओं सुनील जाखड़, रणदीप सिंह सुरजेवाला, ओमान चांडी, अशोक चव्हाण, अभिषेक मनु सिंघवी, संजय निरुपम और शक्तिसिंह गोहिल, कुछ पत्रकारों और कांग्रेस पार्टी से जुड़े अखबार नेशनल हेराल्ड के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

3

अडाणी ने किया ऐलान-‘द वायर’ के खिलाफ केस करेंगे बंद, कयास शुरू

अडाणी ग्रुप अब न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ और इसके संपादकों के खिलाफ मानहानि के सभी केस वापस लेने को तैयार है. न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. दरअसल, ‘द वायर’ के कई आर्टिकल को अडाणी ग्रुप ने अपने खिलाफ और मानहानि लायक पाया था.

Leave a Reply