राहुल गांधी ने पहले लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपों की झड़ी लगा दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल ने टि्वटर का सहारा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को राफेल मामले (Rafale Deal)मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)पर जमकर हमला बोला और उन्हें चुनौती दी कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर उनके साथ सीधी बहस करें. राहुल गांधी ने पहले लोकसभा (Lok Sabha)में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपों की झड़ी लगा दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल ने टि्वटर का सहारा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने टि्वटर पर कहा कि कल संसद में प्रधानमंत्री ‘ओपेन बुक राफेल डील एक्जाम’ का सामना करेंगे. इसके अलावा राहुल ने पीएम मोदी के लिए चार सवाल भी ट्वीट किए हैं.
राहुल ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, ‘कल संसद में प्रधानमंत्री ‘ओपेन बुक राफेल डील एग्जाम’ का सामना करेंगे. सवाल पहले से पता हैं:
1. वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो सिर्फ 36 विमानों का सौदा क्यों?
2. विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए की बजाय 1,600 करोड़ रुपये क्यों की गई?
4. एचएएल की बजाय ए ए (अनिल अंबानी) को ठेका क्यों दिया गया? क्या वह परीक्षा के लिए आएंगे ? या किसी प्रतिनिधि को भेज देंगे?’