इस बार गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से लाल कृष्ण आडवाणी के बदले अमित शाह चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर पिछले 30 साल से कमल खिला रहा है.
गुजरात के गांधीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी मैदान में हैं. साल 1989 से लेकर अभी तक इस सीट पर बीजेपी अजेय रही है. साल 1989 में जब शंकर सिंह वाघेला बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पुहंचे थे तब किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि इस सीट से पार्टी को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा.
बीजेपी के लिए खास बन चुकी इस सीट पर लाल कृष्ण आडवाणी 6 बार जीत दर्ज कर चुके हैं. इतना ही नहीं इस सीट से अटल बिहारी वाजपेयी और विजय पटेल भी एक बार लोकसभा पहुंच चुके हैं. पार्टी के लिए गांधीनगर सीट अभेद किला माना जाता है.
From the road show in Gandhinagar Loksabha. pic.twitter.com/nqAeZCiFNZ
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 30, 2019
गांधीनगर सीट में कितने विधानसभा
अगर बात करें गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की तो पिछले 30 साल से बीजेपी का कब्जा है. गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं. इन सात सीटों में से छह पर बीजेपी का कब्जा है जबकि एक सीट गांधीनगर (उत्तर) पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां से सीजे चावड़ा कांग्रेस के विधायक हैं.
कब कौन जीता गांधीनगर से चुनाव
1967-71: कांग्रेस (आईएनसी)
1971-71: कांग्रेस (आईएनसीओ)
1977-80: भारतीय लोकदल
1980-84: कांग्रेस (आईएनसी)
1984-89: कांग्रेस (आईएनसी)
1989-91: शंकर सिंह वाघेला (बीजेपी)
1991-96: लाल कृष्ण आडवाणी (बीजेपी)
1996: अटल बिहारी वाजपेयी (बीजेपी)
1996-98: विजय पटेल (बीजेपी)
1998 से लेकर 2019 तक: लालकृष्ण आडवाणी (बीजेपी)