प्रयागराज से बीजेपी सांसद श्यामचरण गुप्ता ने दिया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल. बांदा से लड़ेंगे चुनाव
प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा बीड़ी व्यवसायी श्यामा चरण गुप्ता को समाजवादी पार्टी ने बांदा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। श्यामा चरण गुप्ता पहले भी बांदा से समाजवादी पार्टी से सांसद रहे थे।
उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी किश्तों में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है। समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को पहले चार और इसके बाद एक प्रत्याशी का नाम घोषित किया।