सपा-बसपा सिर्फ झंडे अलग हैं, नीयत एक जैसी – PM मोदी का निशाना

एटा से विपक्ष पर PM मोदी का निशाना- सपा-बसपा सिर्फ झंडे अलग हैं, नीयत एक जैसी

लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है. बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर में आज साझा रैली की. मायावती ने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब चौकीदार की इनकी नई नाटकबाजी इन्हें नहीं बचा पाएंगी. रामपुर में भी इनके कई चौकीदार घूम रहे हैं. इनके सभी चौकीदार मिलकर भी कितने जोर लगा लें, इनकी वापसी नहीं होने वाली. वे इस बार केंद्र में नहीं आएंगे. उनके जुमले और चौकीदारी काम नहीं आएगी.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुनियादपुर और अररिया में चुनावी रैली की

– बुनियादपुर में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा

– मायावती और अखिलेश यादव ने रामपुर में की साझा रैली

-सपा ने इलाहाबाद से राजेंद्र सिंह पटेल को दिया टिकट

मायावती अत्याचार करने वालों के लिए वोट मांग रही हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब दलितों पर अत्याचार कौन करता था, मैं ये पूछ लूंगा तो बहन मायावती जी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी. उन्हें अपने ‘कठिन फैसले’ की फिर याद आ जाएगी. आखिर आज वोट भी तो उन्हीं अत्याचार करने वालों के लिए मांग रही हैं. पीएम किसान योजना का सबसे तेज़ी से और सबसे अधिक लाभ यूपी को ही हुआ है.

Leave a Reply