गोटेगांव/नरसिंहपुर। पहले FB पर लिखा- सॉरी यारों, दुखी होकर ये करना पड़ रहा है, फिर हो गया खामोश

गोटेगांव/नरसिंहपुर। गोटेगांव में एक 12वीं के छात्र निशांत विश्वकर्मा ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। बताया गया है की छात्र बोहानी में स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ता था, जो पैर से लाचार था। स्कूल के प्रिंसिपल से भी वो बहुत परेशान था। पैर से लाचार होने की वजह से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन स्कूल में उसे ठीक इलाज नहीं मिल पा रहा था। इसलिए वो इलाज के लिए अक्सर स्कूल से घर जाता था। इस वजह से नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ने उसे दो बार सस्पेंड भी कर दिया था। जिससे वो और ज्यादा परेशान हो गया। आत्महत्या करने से पहले भी वो इलाज के लिए घर आया था। यहां निशांत ने अपने घरवालों को स्कूल में मिल रही प्रताड़ना और बेहतर इलाज न मिल पाने का जिक्र किया।

इसके बाद परिजनों ने गोटेगांव में उसका इलाज कराया और फिर परीक्षा दिलाने के लिए वापस स्कूल जाने की तैयारी में जुट गए। लेकिन स्कूल जाने से पहले ही निशांत ने बीती रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले निशांत ने अपने फेसबुक पेज पर दोस्तों और भाई से दिल की बात शेयर की। हालांकि जब तक परिजन उसके दिल का हाल समझ पाते, तब तक वो हमेशा के लिए खामोश हो गया। गोटेगांव पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

One Reply to “गोटेगांव/नरसिंहपुर। पहले FB पर लिखा- सॉरी यारों, दुखी होकर ये करना पड़ रहा है, फिर हो गया खामोश”

Leave a Reply to BharatCancel reply