भारत का संविधान || Constitution of India

संविधान दिवस (26 नवम्बर) भारत गणराज्य का संविधान 26  नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था।
संविधान सभा के निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को संविधान दिवस मनाया गया।
डॉ॰ भीमराव आंबेडकर जी ने भारत के महान संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया।
गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया।

 

भारत के संविधान की प्रस्तावना

भारत का संविधान
उद्देशिका
“हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व -संपन्न,  समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को:
सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म
और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता
प्राप्त कराने के लिए,
तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और
राष्ट्र की एकता और अखंडता
सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए
दृढ़ संकल्पित होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत 2006 विक्रमी) को एतत द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं”
इस महान दिवस को हम सभी समारोहपूर्वक मनाने के लिए संकल्प लेते हैं ।

 

डॉ॰ बी आर आंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद को भारतीय संविधान सुपुर्द करते हुए, 26 नवंबर 1949

जवाहरलाल नेहरू संविधान पर हस्ताक्षर करते हुए

Leave a Reply