किदांबी श्रीकांत बने दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत 12 अप्रैल 2018 को वर्ल्ड बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की रेंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं.

किदांबी श्रीकांत के बारे में:

•    किदांबी श्रीकांत का जन्म 07 फरवरी 1993 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ था.

•    किदांबी श्रीकांत एक भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी है.

•    उन्होंने गोपीचन्द बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद से खेल का प्रशिक्षण लिया था.

•    उन्होंने वर्ष 2014 में चाइना ओपन सुपर सीरीज़ प्रीमियर का खिताब भी जीता था.

बैडमिंटन रैंकिंग से संबंधित मुख्य तथ्य:

•    किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क के विक्टर एलेक्सन को पीछे छोड़ते हुए 76,895 पॉइंट्स के साथ विश्व नंबर एक की रेंकिंग हासिल की है. विश्व चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन 75470 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं. कोरिया के सोन वेन हू 74670 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं.

•    लगातार चार सुपर सीरीज इंडोनेशिया ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन, डेनमार्क ओपन और फ्रांस ओपन जीतने वाले श्रीकांत नवंबर 2017 में ही वर्ल्ड नंबर एक पर आ सकते थे लेकिन चोट के कारण वह शीर्ष पर नहीं पहुंच सके थे.

•    लगातार चार सुपर सीरीज जीतने का करिश्मा करने वाले चार खिलाड़ियों में शामिल किदांबी श्रीकांत को उस समय नंबर दो से ही संतुष्ट होना पड़ा था. ऐसा पहली बार हुआ है जब राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय बैडमिंटन टीम के खाते में स्वर्ण पदक आया है.

विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) द्वारा जारी सूची:

रैंकिंग खिलाड़ी का नाम देश पॉइंट्स
1 किदांबी श्रीकांत भारत 76,895
2 विक्टर एक्सलसन डेनमार्क 75470
3 सोन वेन हू कोरिया 74670
4 चेन लांग चीन 73466
5 शी यूकी चीन 72743

 

महिला रैंकिंग में भारत की पीवी सिंधु 78824 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं. वहीं चीनी ताइपे की ताइ जू इंग 90259 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं. श्रीकांत आधुनिक युग में इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं. महिलाओं के वर्ग में साइना नेहवाल मार्च 2015 में दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी बन चुकी हैं.

Leave a Reply