लॉकडाउन के नियमों में ढील कितनी खतरनाक? WHO ने दी चेतावनी

कोरोना वायरस के खौफ से दुनियाभर के देशों में हुए लॉकडाउन के नियमों में अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. हालांकि वैज्ञानिकों ने इसे लेकर अपनी चिंता साफ-साफ जाहिर कर दी है. उनका कहना है कि नियमों में ढील मिलते ही लोगों का जमावड़ा एकदम से बाहर निकलेगा और दूसरे लोगों के साथ संपर्क में आएगा.

लॉकडाउन के नियमों में ढील कितनी खतरनाक? WHO ने दी चेतावनी

लॉकडाउन के नियमों में छूट को लेकर वैज्ञानिकों के दिमाग में दो तरह की स्थितियां पैदा हो रही हैं. पहली, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर लोग सामान्य से ज्यादा आपसी मेल-जोल बढ़ा लेंगे. दूसरा, कुछ लोग महामारी से घबराकर सोशल लाइफ से दूरी बनाए रखेंगे.

लॉकडाउन के नियमों में ढील कितनी खतरनाक? WHO ने दी चेतावनी

WHO भी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में लोगों की थकान को गंभीरता से देख रहा है. यूरोप में WHO की टेक्निकल ऑफिसर कैथरीन हैबरसाट ने कहा, ‘देश में लॉकडाउन के संशोधनों को लागू करते वक्त सरकारों को जरूरत थी कि वे लोगों के मन को समझें.’

हैबरसाट ने कहा, ‘एक तरफ हम इस बात से परेशान हैं कि नियमों में छूट के बाद लोग अपनी सोशल लाइफ में वापस लौट जाएंगे. इस बीच लोगों से उनका संपर्क पहले से कहीं गुना ज्यादा बढ़ भी सकता है.’ लोगों के ज्यादा मिलने जुलने से कोरोना के संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ेगा.’

लॉकडाउन के नियमों में ढील कितनी खतरनाक? WHO ने दी चेतावनी

उन्होंने आगे कहा, ‘वहीं दूसरी ओर, कुछ लोग इसे लेकर अब भी पहले की तरह ही चिंतित रहेंगे. यहां तक कि वे उन लोगों से भी नहीं मिल सकते जिनके सोशल सपोर्ट की उन्हें बेहद जरूरत होती है. वे ना तो डॉक्टर के पास वैक्सीनेशन के लिए जाते हैं और ना ही लोगों के संपर्क में आते हैं.’

लॉकडाउन के नियमों में ढील कितनी खतरनाक? WHO ने दी चेतावनी

उन्होंने बताया कि इस वक्त पूरी दुनिया में लॉकडाउन से जुड़ी समस्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. ये सभी मामले आपकी मेंटल हेल्थ, स्वास्थ्य, आइसोलेशन, क्वारनटीन और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े हैं. साथ ही यह आपकी सामाजिक गतिविधियों, आर्थिक स्थिति, संस्कृति या सामाजिक दबाव से भी जुड़ा हो सकता है. इन सभी चीजों को दिशा देना बेहद मुश्किल काम है.

लॉकडाउन के नियमों में ढील कितनी खतरनाक? WHO ने दी चेतावनी

हैबरसाट ने सरकारों से आग्रह किया कि ऐसी परिस्थिति में वे लोगों के व्यावहार को लेकर एक सर्वेक्षण करवाएं और उन्हें जरूरी सूचनाएं दें ताकि वे अपनी सामान्य जिंदगी में वापस लौटने के लिए सही फैसले ले सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *