भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट पर हुए हमले की निंदा की है.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट पर हुए भयानक हमले की निंदा करते हैं.”
“कुछ क़ीमती जानें गई हैं और कई लोग घायल हुए हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं.”
विदेश मंत्रालय ने कहा, “इस हमले में घायल हुए भारतीयों और उनके परिवारों से संपर्क में हैं. हमारा मिशन हर संभव मदद कर रहा है.”
शुक्रवार की रात को जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट पर हमला हुआ, जिसमें एक कार ने कई लोगों को रौंद दिया था.
इस हमले में अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें एक नौ साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं क़रीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस हमले में सात भारतीय घायल हुए हैं.
पुलिस ने बाद में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान तालेब अल-अब्दुलमोहसेन के रूप में हुई है, जो कि एक मनोचिकित्सक हैं.
वो मैगडेबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर (25 मील) दूर दक्षिण में बर्नबर्ग में रहते हैं.
पुलिस ऐसा मान रही है कि इन्होंने यह हमला अकेले ही किया है.
अब्दुलमोहसेन मूल रूप से सऊदी अरब के निवासी हैं और 2006 में जर्मनी पहुंचे थे. 2016 में उन्हें शरणार्थी के रूप में जर्मनी में मान्यता दी गई.