64MP कैमरे और वॉटरफॉल डिस्प्ले के साथ Vivo Nex 3-Nex 3 5G फोन लॉन्च

Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G स्मार्टफोन्स को सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है. इन फोन्स की बिक्री चीन में 21 सितंबर को होगी और मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले महीनों में इन्हें एशिया पैसिफिक, साउथ ईस्ट एशिया और दूसरे बाजारों में की जाएगी. इन डिवाइसेज में साइड में प्रेशर-सेंसिटिव बटन्स दिए गए हैं, जिससे यूनिक वाइब्रेटिंग एक्सपीरियंस मिलता है. इनकी खास बातों का जिक्र करें तो यहां रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 44W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है.

Vivo Nex 3 की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 4,998 (लगभग 50,600 रुपये) रखी गई है. वहीं Vivo Nex 3 5G की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 5,698 (लगभग 57,700 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 6,198 (लगभग 62,700 रुपये) रखी गई है. ये फोन्स ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे और इनकी बिक्री चीन में 21 सितंबर से होगी.   

Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों फोन्स में दोनों साइड में करीब 90 डिग्री कर्व्ड एजेज के साथ कस्टम-मेड वॉटरफॉल स्क्रीन दिया गया है. ये फोन्स एंड्रॉयड पाई-बेस्ड  Funtouch OS 9.1 दिया गया है. डुअल-सिम सपोर्ट वाले इन फोन्स में 99.6 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और HDR10 के साथ  6.89-इंच फुल-HD+ (1080×2256 पिक्सल) AMOLED नॉच-लेस वॉटरफॉल डिस्प्ले दिया गया है. इन फोन्स में 12GB तक रैम, 512GB स्टोरेज और Adreno 640 GPU के साथ 2.96GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G फोन्स के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 64MP मेन सैमसंग GW1 सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 10x डिजिटल जूम के साथ 13MP टेलीफोटो सेंसर  दिया गया है. वहीं फ्रंट में यहां 16MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इन फोन्स की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 44W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ V5, NFC, USB टाइप-सी, Wi-Fi 802.11 ac और GPS + GLONASS मौजूद हैं. Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G दोनों में ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स का सपोर्ट दिया गया है.

Leave a Reply