विदिशा मैत्रा ने, इमरान खान के 50 मिनट के भाषण की उड़ाई धज्जियाँ

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के झूठ को भारत ने कुछ ही घंटों में ध्वस्त कर दिया.

विदिशा मैत्रा UN में भारत की सबसे जूनियर ऑफिसर हैं विदिशा 2009 बैच की IFS ऑफिसर हैं।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के झूठ को भारत ने कुछ ही घंटों में ध्वस्त कर दिया। इमरान खान के प्रोपेगैंडा को बेनकाब करने की जिम्मेदारी भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अपनी सबसे नई ऑफिसर विदिशा मैत्रा को दिया। विदिशा मैत्रा UN में भारत की प्रथम सचिव हैं और यूएन मिशन में वो भारत की सबसे नई अधिकारी हैं.

सुरक्षा परिषद से जुड़े काम का जिम्मा

‘परमानेंट मिशन ऑफ इंडिया टू द यूएन’ की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में पोस्टिंग के बाद उन्हें सुरक्षा परिषद रिफॉर्म से जुड़े मुद्दे देखने की अहम जिम्मेदारी दी गई है. वे सिक्युरिटी काउंसिल (पड़ोस/क्षेत्रीय) से जुड़े मुद्दे देखती हैं. विशेष राजनीतिक मिशन में उनकी अहम भूमिका रहती है.

विदिशा मैत्रा ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं. विदिशा ने पूछा कि क्या इमरान खान इस बात से इनकार कर सकते हैं कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी करार दिए गए 130 दहशतगर्द और 25 संगठन पाकिस्तान में रहते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी करार दिए गए शख्स को पेंशन देता है. उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की आवाज बुलंद करने का दावा करने वाले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या 23 फीसदी से घटकर 3 फीसदी रह गई है.

Leave a Reply