पीएम मोदी से संसद भवन में मिलेंगे शरद पवार

Maharashtra Government Formation Live News Updates: महाराष्ट्र में एक महीने के बाद भी सरकार का गठन नहीं होने से सियासी उठा-पटक जारी है। प्रदेश की राजनीति में रोजाना कोई न कोई ट्विस्ट या टर्न देखने को मिल रहा है। अब खबर है कि शरद पवार आज पीएम मोदी से संसद भवन में मुलाकात करेंगे। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एएनआई को बताया कि यह मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर होगी। जबकि, दूसरी तरफ शिवसेना के साथ गठबंधन करक सरकार बनाने की कवायदों को लेकर कांग्रेस के नेता एनसीपी के साथ बैठक करने वाले हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस पहले ही शिवसेना को लेकर संदिग्ध है। वह शिवसेना के कट्टर हिंदुत्व वाली छवि से परेशान है। ऐसे में सरकार गठन से पहले कट्टरता को छोड़ने की शर्त रख रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल को शिवसेना के साथ बातचीत आगे बढ़ाने का टास्क दिया गया है। कांग्रेस चाहती है कि शिवसेना अपने हिंदुत्व के कट्टर रवैये को छोड़ने का आश्वासन दे।

महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ सामंजस्य बनने को लेकर उत्सक हैं। ऐसे में वे दिल्ली भी पहुंच गए हैं। सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के नेता केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे और फिर एनसीपी के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस और एनसीपी के सूत्रों ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि दोनों दलों ने अभी भी शिवसेना को पांच साल के कार्यकाल के लिए सीएम पद की प्रतिबद्धता नहीं जताई है।

Leave a Reply