सिंधिया का “मिशन दिल्ली”

मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस का चर्चित चेहरा पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के “मिशन दिल्ली” को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आने वाले समय में जबकि मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों पर सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है तब यह यह कयास लगाए जा रहें हैं कि कांग्रेस आलाकमान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने का मन बनाया है।

लंबे वक्त से मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर चली आ रही खींचतान अब जग जाहिर है। पन्द्रह वर्षों के बाद राज्य में कांग्रेस की वापसी पर यह माना जा रहा है कि कमलनाथ को प्रदेश पूरी तरह से सौंपकर सिंधिया को दिल्ली भेजने में अंदरूनी कलह को संतुलित किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार कभी दिग्विजय सिंह या कमलनाथ के समर्थक विधायकों का सिंधिया समर्थकों के द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले बयानों से सभी बड़े नेताओं की फजीहत होती रहती है। इन बातों से सिंधिया को राज्यसभा भेजकर बचा जा सकता है।

गौरतलब है कि वर्तमान में कांग्रेस के पास मध्यप्रदेश की 3 में से मात्र एक राज्यसभा सीट है जिस पर फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह काबिज हैं। कांग्रेस को इसका विश्वास है कि विधानसभा में सीटें बढ़ने और प्रदेश में सरकार बना लेने बाद वह इस बार दो सीटों पर अपना कब्जा जमा लेगी।

फिलहाल यह सब अटकलबाजियाँ है आने वाले समय स्थिति साफ होंगी।

Leave a Reply