मध्य भारत की सबसे बड़ी संस्कारधानी की संस्कार कावड़ यात्रा की पत्रकार वार्ता के महत्वपूर्ण बिंदु

राष्ट्र-धर्म -संस्कृति -प्रकृति के प्रति पूर्ण समर्पित एक महाअभियान एक महायज्ञ है-

संस्कार कावंड़ यात्रा

51 हजार कावड़िए देववृक्षो को लेकर निकलेंगे संस्कारधानी होगी शिवमय प्रकृति उपासना के साथ राष्ट्र आराधना

श्रावण में श्रवण कुमार की तर्ज पर जगत कल्याणी माँ नर्मदा एवं देवाधिदेव महादेव की सगुण उपासना प्रेम सेवा का संदेश देंगे।

शिव की सगुण उपासना का श्रेष्ठ सहज महायोग
परमपिता देवाधिदेव महादेव व जगत कल्याणी माँ के सगुण स्वरूप की सेवा का महायोग है

संस्कार कावंड़ यात्रा

ये महायज्ञ ये महाअभियान –

धर्म धरा संस्कृति प्रकृति को बचाने एक मुहिम है-समर्थ श्री

संस्कार कावंड़ धर्म धरा के साथ संस्कृति प्रकृति के संरक्षण सम्वर्धन के लिए देश दुनिया में एक आदर्श अभियान के रूप में स्थापित हो रही है
शिव शक्ति की सगुण उपासना प्रकृति प्रेम पूजा का संदेश देती 8 वें वर्ष में यह यात्रा प्रवेश हो रही है

6 अगस्त सोमवार को प्रातः 4 बजे भगवान भोलेनाथ का पूजन के साथ प्रसिद्ध गायक राजेश नयन कपूर की मनमोहक प्रस्तुति होगी एवं यात्रा प्रातः 7 बजे माँ नर्मदा के पूजन अर्चन के साथ ग्वारीघाट सिद्ध घाट से समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार एवं आमंत्रित विशेष अथितियों की विशेष उपस्थिति में प्रारम्भ होगी जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई 35 किलोमीटर का सफर तय करती हुई कैलाश धाम पुहंचेगी जहाँ भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक होगा शिव स्वरूप देव वृक्षों का पूजन होगा।

नर्मदा जन जागरण जन आंदोलन महाअभियान के प्रेरणास्रोत नर्मदा मिशन के संस्थापक प्रकृति उपासक समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार ने बताया कि

जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने माता पिता की सेवा का आदर्श स्थापित करते हुए देश दुनिया को मातृ पितृ भक्ति सेवा के साथ सगुण उपासना का संदेश दिया ठीक वैसे ही श्रवण कुमार की तर्ज पर संस्कार कावंड़िये संस्कार कावंड़ में एक तरफ परमपिता देवाधिदेव महादेव के सगुण स्वरूप देव वृक्षों को रखते है एवं दूसरे तरफ जगत कल्याणी माँ नर्मदा के अमृत तुल्य जल जिसका सदा शिव नित्य पान करते है जिस जल में भूमंडल के समस्त तीर्थो का फल विद्यमान है जो हमारे जीवन का आधार है ऐसे अमृत तुल्य माँ नर्मदा जल को रख चलते है।
श्रवण कुमार ने माता पिता की सेवा का आदर्श देश दुनिया में स्थापित किया ठीक वैसे ही संस्कार कावंड़ को धारण करने वाला हर शिव भक्त प्रेमी जगत कल्याणी माँ नर्मदा एवं परमपिता देवाधिदेव महादेव के प्रति सच्ची सेवा उपासना करते हुए देश दुनिया को धर्म धरा प्रकृति के संरक्षण संवर्धन का संदेश देते है।

आज पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति ने आह्वान करते हुए कहा कि संस्कार कावंड़ यात्रा सहस्त्र कोटि यज्ञ समतुल्य है आज धर्म धरा संस्कृति प्रकृति के संरक्षण सम्वर्धन के लिए ऐसे ही एक महायज्ञ की आवस्यकता है

इस महायज्ञ स्वरूप पवित्र आयोजन में घर घर एक एक आहूति स्वरूप योगदान देकर 6 अगस्त श्रावण सोमवार को आयोजित यात्रा में शामिल होकर सच्चा धर्म निभाये धर्म धरा संस्कृति प्रकृति को बचाएं।नर्मदा जन जागरण जन आंदोलन के प्रेरणास्रोत नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार एवं कैलाश धाम के संस्थापक संत रामू दादा के परम् सानिध्य व यात्रा प्रमुख शिव यादव नीलेश रावल की विशेष उपस्थित में सम्पन्न हुई।

आज वार्ता में आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य भारत सिंह जगत बहादुर अन्नू विशाल तिवारी राजेन्द्र मिश्रा राजेश यादव विकास त्रिपाठी कमलेश सिंह छोटे राव साहब रविन्द्र कुशवाहा रामरतन संदीप गोविंद गोरिया प्रमोद पाठक समेत सभी प्रमुख सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply