पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम बड़खेरा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बलवंत राय मेहता समिति के सुझावों के बाद स्वतंत्र भारत में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया था। 24 अप्रैल 2010 को भारत में पहली बार पंचायती रूप मनाया गया। भारत के विभिन्न राज्यों में ग्राम पंचायत स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन कर इस वर्ष देश में 12वां पंचायती राज दिवस मनाया गया।

इस अवसर के मौके पर नेहरु युवा केन्द्र जबलपुर के शहपुरा ब्लॉक के गौरी शंकर युवा मण्डल व रानी दुर्गावती महिला मंडल द्वारा ग्राम बड़खेरा में ग्राम के सरपंच राकेश सिंह ठाकुर एवं वरिष्ट जन व जिला युवाधिकारी प्रतीक सिन्हा जी की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम व मंच का संचालन लेखा एवम कार्यक्रम(ने.यू.के.) सहायक अतुल पांडेय ने किया। कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम में हुए पूर्व के कार्यों व आगामी वर्ष में होने वाले कार्यों की रूपरेखा की जानकारी समस्त ग्राम वासियों को दी गई।ग्राम के सरपंच द्वारा ग्राम में हो रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों में युवाओं के निःस्वार्थ भाव से आगे आकर अपना योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दी। इस बीच ग्राम के रोहित पटेल, स्मित पटेल, सुनील कुमार पटेल, शहपुरा ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकित साहू, युवा स्वयंसेवक सूर्यकांत पटेल, मण्डल अध्यक्ष अनुज पटेल , सचिव जतिन, रानी दुर्गावती मण्डल से साक्षी ठाकुर, साक्षी साहू, आकांशा ठाकुर , कोषाध्यक्ष अमन पटेल, एवम समस्त ग्रामवासि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply