पुलवामा हमले पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- इस बार सबका पूरा हिसाब होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के टोंक में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर चुनावी शंखनाद किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया और कहा कि यह दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं.

उन्होंने कहा, ‘टोंक और सवाई माधोपुर की धरती से सबसे पहले मैं पुलवामा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं. मैं इन वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं और उनके पूरे परिवार को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से फिर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं. यह नई रीति और नई नीति वाला भारत है.’

उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को जवानों ने 100 घंटे के भीतर उड़ा कर दिया. पीएम ने कहा, ‘मुझे अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने 100 घंटे के भीतर ही अपने साथियों पर हुए हमले के एक गुनहगार को वहां पहुंचा दिया जहां उसकी असली जगह थी.’

Leave a Reply