तुमकुर में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- देश की संसद नहीं, PAK के खिलाफ दें धरना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी. पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित भी किया और इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी देश की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और पाकिस्तान के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ हफ्ते पहले संसद में नागरिकता संशोधन बिल (अब एक्ट) पास हुआ, कांग्रेस और उसके साथी अब इसी मुद्दे पर संसद के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, वैसा ही स्वर देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है. ये लोग भारत की संसद के खिलाफ ही आंदोलन कर रहे हैं, ये लोग पाकिस्तान से आए दलित, पीड़ित के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.’

‘धर्म के आधार पर बंटा देश’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का जन्म धर्म के आधार पर हुआ था, देश धर्म के आधार पर बंटा था. बंटवारे के समय से ही पाकिस्तान में दूसरे धर्म के लोगों के साथ अत्याचार शुरू हो गया था, समय के साथ पाकिस्तान में हिंदू-जैन-सिख-बौद्ध पर धर्म के आधार पर अत्याचार बढ़ता गया है. हजारों लोगों को वहां से अपना घर छोड़कर भारत आना पड़ा है. पाकिस्तान ने हिंदुओं पर जुल्म किया, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलती है.

सभा में पीएम मोदी बोले कि आज देशवासी सवाल पूछ रहे हैं कि जो लोग अपनी जान बचाने के लिए भारत आए हैं, उनके खिलाफ जुलूस क्यों निकाले जा रहे हैं. जिस पाकिस्तान ने वहां के हिंदुओं के खिलाफ जो जुल्म किया, उनपर ये लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठ रही है, हमारा ये फर्ज बनता है कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों की मदद करें. जो लोग वहां से आए हैं हम उनके नसीब पर नहीं छोड़ सकते हैं. ये हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है.

‘संसद के खिलाफ आंदोलन कर रही कांग्रेस’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करने की जरूरत है. आपको आंदोलन करना है तो पाकिस्तान के खिलाफ कीजिए. अगर आपको जुलूस निकालना है तो पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस निकालना चाहिए.

‘राम मंदिर पर फैसला शांतिपूर्ण’

पीएम ने कहा कि आज देश को खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प पूरा हो रहा है, हर किसान को मदद पहुंच रही है. आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति बदली है, जम्मू-कश्मीर से हमारी सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाकर वहां के जीवन में सुधार लाने की कोशिश की है. पीएम ने कहा कि पड़ोसी देश में आस्था के कारण जिन अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया गया, अब उन्हें सम्मान देने का काम सरकार ने किया है.

पीएम मोदी बोले कि भगवान राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण का रास्ता साफ हुआ है और ये शांति-सहयोग से आगे बढ़ रहा है.




Leave a Reply