कल से पूरी दुनिया में वायरल हो रही इस दर्दनाक तस्वीर की पूरी कहानी

ऑस्कर अलबर्तो मार्टिनेज़. उम्र, 25 साल. 
ऐंजी वलेरिया. उम्र, 23 महीने.

ऑस्कर और ऐंजी. बाप-बेटी. वतन, सल्वाडोर. ऐंजी मां के पेट से निकलकर दुनिया में आई. जब मरी, तब पिता की टी-शर्ट के अंदर थी. उसकी नन्ही-नन्ही बांहें ऑस्कर की गरदन को लपेटे हुए थीं. कमर के नीचे का हिस्सा पिता की भीगी काली टी-शर्ट से बाहर लुढ़का हुआ था. लाल पैंट के नीचे थोड़ी सफेद लाइन जो दिख रही थी, वो शायद उसका डायपर था. फोटो एडिटर पर ऑस्कर और ऐंजी की तस्वीर क्रॉप करके किसी पलंग पर रख दो, तो लगेगा दोनों सो रहे हैं. बाप नीचे. उसकी पीठ पर नन्ही बेटी. मगर एडिट करने से न ऑस्कर-ऐंजी की फोटो का सच बदलेगा और न उनकी कहानी. वो दोनों लाश हो गए हैं. मरने के बाद जब लोगों को दिखे, ऐसे ही दिखे. मुंह के बल पानी में आधी डूबी उनकी लाश दिखी.

क्या है ऑस्कर और ऐंजी की कहानी?
खबरों के मुताबिक, ऑस्कर परिवार के साथ अप्रैल में अपने वतन से निकले थे. वो दो महीने से मैक्सिको में थे. 23 जून को वो मैक्सिको के मातामोरोस पहुंचे. इसके पार अमेरिका का टैक्सास है. ऑस्कर के साथ बेटी ऐंजी और पत्नी वेनेसा अवालोस थीं. ऑस्कर को उम्मीद थी कि वो अमेरिकी अधिकारियों से मिन्नत करके अपने लिए शरण मांग लेंगे. मगर यहां बॉर्डर पर उनके जैसे सैकड़ों शरणार्थियों की कतार थी. ऑस्कर को पता चला कि शरण मिलना तो दूर, असाइलम की प्रक्रिया शुरू होने में भी महीनों लग जाएंगे. उसके बाद भी शरण मिलने की गारंटी नहीं. ऊपर से अमेरिका की सख़्ती के कारण हो सकता है कि मैक्सिको ही उन्हें भगा दे. ऑस्कर का डेस्परेशन. उन्होंने सोचा, तैरकर नदी पार कर ले और चुपके से अमेरिका में घुस जाए. ‘द गार्डियन’ ने ‘ला जोरनाडा’ की एक पत्रकार जूलिया के हवाले से ऑस्कर की पत्नी और ऐंजी की मां अवालोस का पुलिस को दिया गया बयान छापा है. इसके मुताबिक-

पहली खेप में ऑस्कर हमारी बेटी को साथ लेकर तैरा. तैरकर उसने ऐंजी को अमेरिका वाली साइड में पहुंचा दिया. फिर वो तैरकर मुझे लेने लौटा. मगर ऐंजी ने जब अपने पापा को पानी में वापस जाते हुए देखा, तो वो पीछे-पीछे आ गई. ऑस्कर ऐंजी को बचाने गया. मगर नदी की लहर इतनी तेज़ थी कि दोनों को बहाकर ले गई.

Leave a Reply