कोविड-19 में कार्यरत स्‍वयं सेवक एवं नेहरू युवा केन्‍द्र हुए पुरूस्‍कृत 

कोरोना काल कोविड-19 के तहत माह मार्च 2020 से अब तक निरन्‍तर जागरूकता संदेशो जैसे नारा लेखन, पोस्‍टर, मास्‍क निर्माण, मास्‍क वितरण, आरोग्‍य सेतु एप का डाउनलोड, सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु बैंक एवं सार्वजनिक स्‍थलों पर प्रचार प्रसार, राशन वितरण एवं भोजन वितरण, वृद्ध जनो की विशेष देखभाल, दीक्षा एप एवं लघु उघोग मंत्रालय के पोर्टल से युवाओं को स्‍कील मेपिंग हेतु जोडना आदि के माध्‍यम से आम जन को जागरूकता करने में विशेष सहयोग करने के परिपेछ में नेहरू युवा केन्‍द्र के युवाओं और स्‍वयं सेवकों को जिला प्रशासन एवं रेडक्रास सोसायटी, जबलपुर द्वारा प्र‍शस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। साथ ही साथ नेहरू युवा केन्‍द्र, जबलपुर द्वारा भी सम्‍मान स्‍वरूप स्‍वयं सेवकों को मेडिल प्रदान किए गए

प्रमाण पत्र वितरण 10 – 10 के दो गुपों में कार्यालय सभाकक्ष में सामाजिक दूरी एवं अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं को दृष्टिगत रखते हुए किया जहॉ प्रथम दिवस 5 अगस्‍त 2020 को समाज सेवी एवं वरिष्‍ठ कार्यकर्ता कार्यक्रम अतिथि श्री मनोज नीखरा जी द्वारा युवाओं को सम्‍मानित किया गया, वहीं दितीय दिवस 6 अगस्‍त 2020 को श्री शैलेन्‍द्र सिंह ठाकुर अध्‍यक्ष नर्मदा संदेश समिति एवं विशिष्‍ठ अतिथि श्री नवीन शिवा रानी दुर्गावती विश्‍वविघालय के इग्‍नु के सहायक प्रोफेसर जबलपुर द्वारा सम्‍मानित किया गया।

अच्‍छे मार्गदर्शन एवं कार्यक्रमों के क्रियान्‍वयन को सफलता पूर्वक जन मानस तक पहॅुचाने हेतु नेहरू युवा केन्‍द्र जबलपुर को भी सम्‍मानित किया गया। सम्‍मान स्‍वरूप प्रशस्ति पत्र जिला युवा समन्‍वक श्री प्रतीक सिन्‍हा एवं लेखापाल श्री अतुल पाण्‍डे ने प्राप्‍त किया। सचिन पटैल, शरद कुमार गुप्‍ता, आशीष चौबे, चॉदनी ताम्रकार, दीपाशी पटैल, कन्‍धैया झारिया, सौरभ मिश्रा, साध्‍वी दीक्षित,  सिद्धार्थ पटैल, अन्‍जू सिंह, स्‍वाति सिंह,  रेखा अहिरवार, नवल नामदेव, सुनील पटैल, आदित्‍य रंजन, सुरभि कोरी, विवेक अग्रवाल एवं दीपक साहू को सम्‍मानित किया गया।      

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री शरद कुमार गुप्‍ता एवं श्री सचिन पटैल राष्‍ट्रीय युवा स्‍वयंसेवक  द्वारा किया गया।

Leave a Reply