सम्मान / सागर परिक्रमा करके लौटी महिला टीम को मोदी ने दिया तेनजिंग नॉर्गे अवॉर्ड

  • छह सदस्यीय दल ने तय की थी 21,600 नॉटिकल मील की दूरी

  • 41 दिन में छह चरणों में पूरा किया था सफर

    छोटी सी पाल नौका के जरिए 41 दिन में समुद्र के रास्ते दुनिया की परिक्रमा करने वाली महिला टीम को तेनजिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। छह सदस्यी इस दल को यह अवॉर्ड यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। यह अवॉर्ड जल, थल या वायु में अद्भुत साहसी प्रदर्शन करने वालों को दिया जाता है।

Leave a Reply