ट्रूडो के इस्तीफ़े पर मस्क का तंज़, कहा- 2025 अच्छा दिख रहा है

दुनिया के सबसे अमीर शख़्स और टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो के इस्तीफ़े पर प्रतिक्रिया दी है.

डोनाल्ड ट्रंप के नए अमेरिकी प्रशासन में डिपार्टमेंट गवर्नमेंट इफिशिएंसी की ज़िम्मेदारी संभालने जा रहे मस्क ने ट्रूडो के इस्तीफ़े पर तंज़ कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”2025 अच्छा दिख रहा है. ट्रंप जीत गए. ट्रूडो ने इस्तीफ़ा दे दिया. किएर स्टार्मर का पर्दाफ़ाश हो चुका है.”

Musk takes a jibe at Trudeau's resignation, says 2025 looks good
Musk takes a jibe at Trudeau’s resignation, says 2025 looks good

“नायिब बुकेले ने अल सल्वाडोर में अपराध 95 फ़ीसदी कम कर दिया है. जेवियिर मिलि ने 2008 के बाद पहली बार सरप्लस जुटाया है. शानदार लोगों ने तरक्की की है. और बिल्कुल सही समय पर. हमें उनकी ज़रूरत पड़ेगी.”

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता पद और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि, लिबरल पार्टी के नए नेता चुने जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

Leave a Reply