तिब्बत के शिगात्से शहर में भूकंप, चीन के सरकारी मीडिया ने मौतों की संख्या 53 बताई

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि तिब्बत के शिगात्से शहर में मंगलवार ( 7 जनवरी 2025) को आए भूकंप में 53 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए हैं.

शिगात्से शहर में आए इस भूकंप से आशंका जताई जा रही है कि वहां ख़ासा नुक़सान हो सकता है.

नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत उत्तर भारत में भी इस भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र चीन के तिब्बत में है जहां पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है.

Earthquake in Shigatse city of Tibet, Chinese government media put the death toll at 53
Earthquake in Shigatse city of Tibet, Chinese government media put the death toll at 53

इससे पहले यूएसजीएस ने भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे इलाक़े को बताया था लेकिन उसने फिर इसमें बदलाव कर दिया.

यूएसजीएस ने नेपाल के खुम्बू क्षेत्र में भी 4.8 तीव्रता से अधिक के चार भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए हैं.

जबकि चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक़ भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 6.35 बजे तिब्बत के शिगात्से शहर में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया है

Leave a Reply