झारखंड मॉब लिंचिंग पर “टीम 07” का वीडियो वायरल, केस दर्ज

मुंबई में एक टिक टॉक यूजर को झारखंड में भीड़ की हिंसा का शिकार हुए तबरेज अंसारी के समर्थन में नफरत भरा आपत्तिजनक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. शिकायत मिलने पर मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, टिक टॉक यूजर ने तबरेज अंसारी के समर्थन में जो वीडियो सोशल मीडिया में डाला था वो तेजी से वायरल हो गया. वायरल में उसने भड़काऊ शब्दों को इस्तेमाल किया था.

झारखंड मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी पर बने टीक टॉक यूजर के वीडियो में उसने नफरत भरी बातें कहीं है. साथ उसने टिक टॉक वीडियो में तबरेज अंसारी की मौत का बदला लेने की बात भी कही. वीडियो में वह यूजर अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रहा है और सभी वीडियो में तबरेज अंसारी के सपोर्ट में आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं. इस मामले में शिवसेना कार्यकर्ता रमेश सोलंकी ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

वायरल वीडियो में टिक टॉक यूजर यह कहता हुआ दिखाई देता है कि ‘मार तो दिया तुम ने तबरेज को, पर कल जब उसकी औलाद बदला ले तो ये मत कहना मुसलमान आतंकवादी है.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ता रमेश सोलंकी ने इन लड़कों के खिलाफ मुंबई पुलिस से लिखित तौर पर शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.

हालांकि, मामला बढ़ता देख कर इन लड़कों ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया है और माफी भी मांग ली है, लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि ऐसे मामले में सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा बल्कि इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. रमेश सोलंकी का कहना है कि इस तरह का भड़काऊ वीडियो बनाने पर युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव पड़ेगा.

tiktok1_070919063617.jpg
टिक टॉक यूजर ने मांगी माफी

अब मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उस टिक टॉक यूजर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. इस संबंध में आईपीसी की धारा 153 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ टिक टॉक ने उस एकाउंट को सस्पेंड भी कर दिया है जिस एकाउंट से वीडियो अपलोड किया गया था.

Leave a Reply