पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 102वीं जयंती है. उनकी स्मृति में स्थापित इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट हर साल उनके जन्मदिन के मौके पर शांति, समाज सेवा, निरस्त्रीकरण और विकास के क्षेत्र में काम करने वाले किसी व्यक्ति या संगठन को प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करता है. इस बार यह पुरस्कार सर डेविड एटनबरो को दिया गया है.
इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपये नकद, एक ट्रॉफी प्रदान की जाती है. पिछले साल सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) को 2017 के इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
इससे पहले 2017 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2016 का इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बताया गया था कि मनमोहन सिंह को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली एक अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी की ओर से पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया.
क्या है इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में दिया जाता है. उनकी स्मृति में स्थापित ‘इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट’ की ओर से 1986 से ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ हर साल विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति को प्रदान किया जाता है, जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान किया हो. पुरस्कार के साथ 24 लाख रुपए नकद और एक प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.
बता दें कि यह पुरस्कार कई विदेशी हस्तियों को भी दिया गया है और कई संगठन भी इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. इन हस्तियों में मिखैल गौकबचेव, यूनिसेफ, जिमी कार्टर, शेख हसीना, एंजेला मार्केल आदि शामिल है.
अब तक किस किसको मिला पुरस्कार
इंदिरा गांधी शांति का पहला पुरस्कार साल 1986 में पार्लियामेंट्रियंस फॉर ग्लोबल एक्शन को दिया गया था. उसके बाद 1957 में रूसी नेता मिखाइल गोरबचेव को सम्मान से नवाजा गया.
1988 में ग्रो हारलेम, 1989 में यूनिसेफ, सैन नूजोमा, 1991 में राजीव गांधी, 1992 में सबुरो ओकिता को दिया गया. उसके बाद कई हस्तियों ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. भारतीय हस्तियों में 1999 में एम एस स्वामीनाथन, 2011 में एला भट्ट, 2014 में इसरो का नाम शामिल है, जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.