सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2019 (Miss World 2019), का समापन मिस जमैका टोनी एन सिंह (Toni Ann Singh) के माथे पर ताज सजने के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता के लिए लंदन में एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं भारत की सुमन राव (Suman Roy) प्रतियोगिता में दूसरी रनर अप रहीं. 23 वर्षीय सिंह ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से साईक्लोजी एंड वीमेंस स्टडी में स्नातक की पढ़ाई की है. उन्होंने शनिवार को मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम किया. वहीं चार्टेड अकाउंटेंसी (CA) की पढ़ाई कर रही भारत की 20 वर्षीय सुमन राव इस मुकाबले में 2nd रनरअप रहीं. सुमन ने इसी साल जून में मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम किया था. आइए जानते हैं कि कौन हैं सुमन राव…
मिस जमैका टोनी एन सिंह (Toni Ann Singh) के माथे पर Miss World 2019 ताज सजा. बता दें कि टोनी भी भारतीय मूल की हैं. टॉनी-एन सिंह के पिता इंडो-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम ब्रैजशॉ सिंह है, वहीं उनकी मां अफ्रिकी-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम जहरीन बैले है.
सुमन ने भी बढ़ाया मान

वहीं सुमन ने भी दुनिया भर की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए कॉम्पिटीशन में तीसरा स्थान पाया.
कॉफी पॉजिटिव हैं सुमन
मिस इंडिया बनने पर सुमन ने एक साक्षात्कार में कहा था, “जब आप खुद को जीवन में एक विशेष लक्ष्य के लिए समर्पित करते हैं, तो आपके शरीर की नस-नस आपकी जीत के लिए उस दिशा में काम करना शुरू कर देती है.”
23 वर्ष है उम्र

सुमन 23 साल की हैं और उनका जन्म 23 नवंबर 1996 में हुआ था.
बास्केट बॉल खिलाड़ी भी हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुमन स्पोर्ट्स में भी अव्वल है और बास्केट बॉल उनकी पसंदीदा खेलों में से एक है. मिस इंडिया बनने से पहले वह बास्केट बॉल की कई मैच भी खेल चुकी हैं.
मिस नवी मुंबई 2018
मिस इंडिया बनने से पहले सुमन राव मिस नवी मुंबई 2018 में फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं. सुमन मुंबई में अफरोज शाह की अगवानी में समुद्री बीच की सफाई करने में भी सहयोग कर चुकी हैं.
समाज सेवा
सुमन राव सामजिक जीवन में भी बहुत सक्रिय है और उन्होंने चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन नामक संस्था के लिए अब तक 80 हजार रुपए के लगभग की राशि लोगों से चैरिटी के लिए जमा करवाईं हैं. फिलहाल सुमन राव चार्टेड अकाउंटेंसी (CA) की पढाई कर रही हैं