राहुल गांधी ने पीएम मोदी को झूठा बताने को लेकर जो तिकड़म लगाया वह भी झूठ ही था

rahulgandhiलोकसभा चुनाव जारी हैं. आख़िरी चरण के मतदान 19 मई को होंगे और चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. आख़िरी चरण के चुनाव से पहले नेता लोग एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रेजिडेंट राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था-

“इंग्लिश डिक्शनरी में एक नया शब्द (मोदीलाई) आया है जिसका स्नैपशॉट अटैच किया गया है”

इस ट्वीट पर जानी-मानी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने रिप्लाई किया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-

“हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि फोटो में जो एंट्री Modilie दिखाई गई है वह नकली है. यह हमारी डिक्शनरी में मौजूद नहीं है”

राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया था उसमे Modilie लिखा हुआ था और इसका मतलब ‘लगातार सच से छेड़छाड़’, ‘आदतन झूठ बोलना’ आदि बताया गया था. इसे बिना नाम लिए पीएम मोदी पर तंज माना गया था. राहुल ने Modilie वाले ट्वीट के बाद इसी नाम से वेबसाइट ‘मोदीलाइज डॉट इन’ भी ट्वीट किया था.

Leave a Reply