कैंसर से पीड़ित मनोहर परिकर के निधन के बाद गोवा के नए मुख्यमंत्री घोषित किए गए प्रमोद सावंत ने आज विधानसभा में बहुमत जीत लिया है। सरकार के समर्थन में 20 विधायकों ने वोट किया। इसमें भाजपा के 11 विधायक, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और तीन निर्दलीय विधायक शामिल थे। जबकि 15 विधायकों ने विपक्ष में वोट दिया।
सोमवार को चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद देर रात सावंत ने करीब 1.50 बजे शपथ ग्रहण की थी। इसके कुछ ही घंटे बाद मंगलवार सुबह उन्होंने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिखकर बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का दावा किया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि हम 100 फीसदी निश्चिंत हैं कि बहुमत परीक्षण में हम जीतेंगे।
राज्यपाल ने मंगलवार शाम को सावंत की इस मांग को स्वीकार कर लिया था। राज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करने का मौका देने के लिए बुधवार को सुबह 11.30 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था।