पहले मेरी हर फ़िल्म पर आकर मेरा हौसला बढ़ाती थी, इस नयी कंगना को मैं नही जानता : अनुराग कश्यप

फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए हैं.

कंगना सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लेकर नेपोटिज़्म और मूवी माफिया जैसे विषयों पर लगातार अपनी राय रखती रही हैं.

उनकी इस बेबाकी पर सोशल मीडिया पर जहाँ उनकी खिंचाई होती है, वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो उन्हें अपना समर्थन देते हैं.

अनुराग कश्यप ट्वीट किया, “कल कंगना रनौत का इंटरव्यू देखा. एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी. मेरी हर फ़िल्म पर आकर मेरा हौसला भी बढ़ाती थी, लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है.”

अनुराग ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “सफलता और ताकत का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो इनसाइडर हो या आउटसाइडर. ‘मुझसे सीखिए, मेरे जैसा बनिए’ ये बात मैंने 2015 से पहले उसके मुँह से कभी नहीं सुनी थी. और तब से अब तक बात यहाँ आ पहुँची है, जो मेरे साथ नहीं है. वो सब मतलबी और चापलूस हैं.”

कंगना की तरफदारी करने वालों पर भी अनुराग ने निशाना साधा, “कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पर चढ़ा के, आप उसी को खत्म कर रहें हैं. मुझे और कुछ नहीं कहना है. क्या बकवास कर रही है ? और कुछ भी बेसिर-पैर बोल रही है. इन सब का अंत यहीं होगा. और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है.”

अनुराग ने आरोप लगाया कि लोग कंगना का इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं बोलूंगा कंगना टीम बहुत हो गया. और अगर ये तुम्हारे घरवालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है कि हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा आज अपना कोई नहीं है. बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको.”

टीम कंगना ने भी अनुराग को ट्विवटर के ज़रिये ही जवाब दिया है, टीम कंगना ने लिखा, “ये मिनी महेश भट्ट कंगना को बता रहे हैं कि वो उन फर्जी लोगों से घिरी हुई है, जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं, राष्ट्रविरोधी और अर्बन नक्सल जिस तरह से आतंकवादियों का बचाव करते हैं, उसी तरह वो अब मूवी माफ़िया को बचा रहे हैं.”

इसके बाद कमाल ख़ान और रणवीर शौरी जैसी फ़िल्मी हस्तियां भी इस बहस में कूद पड़ीं.

कमाल ख़ान ने ट्वीट किया, “अनुराग कश्यप, क्या आप दुनिया को बताएंगे कि बॉलीवुड में आपके अपने कौन हैं? सलमान ग्रुप, यशराज़ फ़िल्म ग्रुप? या करण जौहर ग्रुप? “

एक यूज़र कीर्ति चित्रांशी ने अनुराग से पूछा, “अगर आपको कंगना की वाकई में चिंता है तो अच्छा नहीं होता कि उसे संदेश भेजते?”

अनुराग ने इसका जवाब दिया, “पिछली बार टेक्स्ट किया था…. उसने उसे ट्विटर पर डाल दिया. और उसके बाद से वो इसी मंच पर मुझसे बात करती है… ये एक साल पहले की बात है”

कंगना पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में रही हैं. हाल ही में कंगना ने एक बयान में कहा था, “तापसी जैसे लोग तो कह देंगे कि उन्हें नेपोटिज्म से कोई दिक्कत नहीं है. उन्हें करण जौहर पसंद है, लेकिन फिर भी आप जैसी बी ग्रेड एक्ट्रेसेस, जो दिखने में ठीक-ठाक है, उन्हें काम क्यों नहीं मिलता?”

Originally tweeted by Swara Bhasker (@ReallySwara) on July 19, 2020.

स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट से ही कंगना को जवाब दिया, “ज़रूरतमंद आउटसाइडर, बी ग्रेड एक्ट्रेस, लेकिन आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से अच्छे दिखने वाले और उनसे बेहतर एक्टर भी. कुल मिलाकर मुझे लगता है कि यह कॉम्प्लीमेंट है. शुक्रिया कंगना, मुझे लगता है कि आप खूबसूरत हैं, एक अच्छी एक्टर हैं और अच्छी इंसान भी. हमेशा चमकती रहिए.”

Leave a Reply