Delhi Election Result: संजय सिंह बोले- हिन्दुस्तान जीत गया, सुनाया क्रांतिकारी गीत

दिल्ली विधानसभा चुनावों में जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है आम आदमी पार्टी का जोश बढ़ता ही जा रहा है. आप मुख्यालय पर भारी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. आप मुख्यालय में जश्न का माहौल है. लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाच रहे हैं. युवाओं और महिलाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. इस मौके पर संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरने की कोशिश भी की.

संजय सिंह ने कहा, बीजेपी ने लगाई पूरी ताकत

आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बता दिया कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों के परिवार का बेटा अरविंद केजरीवाल है और उसको कोई हरा नहीं सकता है. आप के खिलाफ बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन दिल्ली के 2 करोड़ परिवारों ने अपने बेटे को प्रचंड बहुमत दिला दिया. इसके साथ ही पूरे देश को संदेश दिया कि अब काम की राजनीति होगी, मुद्दों की राजनीति होगी.

संजय सिंह बोले- हिन्दुस्तान जीत गया

संजय सिंह ने चुनावों में पाकिस्तान को घसीटने के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना भी साधा. संजय सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए केजरीवाल ने तन-मन समर्पित कर पांच साल तक काम किया उसका यह परिणाम आया है. संजय सिंह ने आगे कहा कि लोगों ने हिन्दुस्तान-पाकिस्तान मैच की बात की थी. हिन्दुस्तान जीत गया. इसके बाद उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगवाए.

संजय सिंह ने अंत में सुनाया एक क्रांतिकारी गीत

अपने भाषण के अंत में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक क्रांतिकारी गीत ‘हम वो इंकलाब हैं’ भी सुनाया. यह गीत अक्सर वाम दलों से जुड़े संगठन अपने कार्यक्रमों में गुनगुनाते रहे हैं. संजय सिंह ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी अपील की थी कि वे भी उनके साथ-साथ वह गीत गाएं. संजय सिंह ने जो गीत गाया उसके शुरुआती बोल थे, “रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो, मिटे न जो, हम वो इंकलाब हैं, ज़ुल्म का जवाब हैं. हर शहीद, हर गरीब का हमीं तो ख्वाब हैं, रुके न जो…”


Leave a Reply