CPM महासचिव सीताराम येचुरी को मिली धमकी भरी चिट्ठी, पत्र में PM मोदी का भी नाम

सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी को धमकी भरी चिट्ठी मिली है. इसके बाद सीपीआईएम ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पांच जनवरी को सीपीआईएम मुख्यालय एकेजी भवन में एक गुमनाम लिफाफा मिला.

इस लिफाफे के अंदर बाकायदा टाइप की हुई एक चिट्ठी थी. यह चिट्ठी प्रधानमंत्री के नाम लिखी गई है जिसका एक संबोधन सीताराम येचुरी के नाम से भी है. चिट्ठी में लिखा गया है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन में गैर सामाजिक तत्वों और दिशा भ्रमित मुसलमानों का हाथ हो सकता है.

इसमें लिखा गया है कि निकट भविष्य में ऐसा नहीं लगता कि बीजेपी के हाथ से सत्ता जाने वाली है इसलिए वामपंथी दल सीपीएम किसी भी तरह से लोगों का रुख बीजेपी के खिलाफ करना चाहते हैं.

चिट्ठी में सीताराम येचुरी के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि वह मुसलमानों को बीजेपी के खिलाफ करना चाहते हैं और इसलिए ऐसे लोग समाज के लिए न सिर्फ खतरनाक हैं, बल्कि जहर हैं. इनसे उसी तरीके से निपटना चाहिए.

सीपीएम ने 6 जनवरी को दिल्ली पुलिस को इस चिट्ठी और लिफाफे को भेजकर शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है. सीपीएम ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि इस मामले का संज्ञान लें और त्वरित कार्रवाई करें. साथ ही पार्टी ने अपने महासचिव सीताराम येचुरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है.

बता दें कि पिछले कई मुद्दों को लेकर चाहे नागरिकता संशोधन कानून का हो, जामिया में हुई हिंसा हो या फिर जेएनयू में हाल ही में हुए घटनाक्रम, सीपीएम और उनके महासचिव सीताराम येचुरी लगातार सरकार के खिलाफ सक्रिय रहे.

Leave a Reply