देश में कोरोना वायरस के 73 मरीजों का इलाज जारी, 10 हुए ठीक, 2 की मौत

देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के कारण दुनिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में भी अब तक 2 लोग कोरोना वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज भी किया जा रहा है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 85 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इन 85 संक्रमित मामलों में 10 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है. वहीं अभी 73 लोगों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा 2 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

कोरोना के कारण दो मौत

भारत में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत कर्नाटक के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की हुई थी. वहीं कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत दिल्ली में 69 वर्षीय महिला की हुई. कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद महिला को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कहां-कहां से आए मामले?

वहीं भारत में अब तक कोरोना वायरस के 85 मामले सामने आ चुके हैं. इन मामले में दिल्ली-7 (एक मौत-एक इलाज हुआ), हरियाणा-14, केरल-19 (तीन का इलाज हुआ), राजस्थान-3 (एक का इलाज हुआ), तेलंगाना-1 (एक का इलाज हुआ), उत्तर प्रदेश-11 (पांच का इलाज हुआ), लद्दाख-3, तमिलनाडु-1, जम्मू कश्मीर-1, पंजाब-1, कर्नाटक-6 (एक मौत), महाराष्ट्र-17 और आंध्र प्रदेश-1 मामला सामने आया है.

अमेरिका में इमरजेंसी

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के खतरे को नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दिया है. इसी के साथ ही ट्रंप प्रशासन ने इस खतरनाक संक्रमण से निपटने के लिए अभूतपूर्व आर्थिक और वैज्ञानिक उपायों का सहारा ले लिया है. ट्रंप ने कहा कि उनके इस एक्शन से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए 50 अरब डॉलर का फंड मिल जाएगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की केंद्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय एजेंसियां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस फंड का इस्तेमाल करेंगी.

Leave a Reply