अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हराया

अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल मैच में बांग्लादेश ने भारत पर 59 रनों से जीत दर्ज कर ली है.

अंडर-19 एशिया कप का फ़ाइनल मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था.

एशिया कप के फ़ाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम पूरे समय भारत पर हावी रही. मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने आठ विकेट के नुक़सान पर केवल 198 रन ही बनाए थे.

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद रिज़ान होसैन ने सबसे ज़्यादा 47 रन बनाए. भारत के लिए युद्धजीत गुप्ता, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिए.

199 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बेहद ख़राब रही. पूरी भारतीय टीम 35 ओवरों में महज़ 139 रन पर ही ढेर हो गई.

भारत का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक कर खेलने में विफल रहा. कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज़्यादा 26 रन बनाए.

बांग्लादेश के लिए इक़बाल होसैन इमान ने तीन और कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हाकिम तमीम ने तीन विकेट लिए.

Leave a Reply