मनरेगा बैठक में भिड़े YSR कांग्रेस और TDP कार्यकर्ता, 10 घायल

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. इस झड़प में दोनों पार्टियों के 10 कार्यकर्ता घायल हैं. झड़प की शुरुआत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की बैठक के दौरान हुई, जब वाईएसआर कार्यकर्ताओं ने इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इस पर टीडीपी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई. नोकझोंक देखते-देखते हाथापाई में बदल गई और एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला करने लगे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अभी हाल में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के अमरावती दौरे के दौरान उनके काफिले पर पथराव किया गया था. नायडू वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के छह महीने बाद राजधानी के विकास कार्यों के रुके होने के मद्देनजर यह दौरा कर रहे थे. रायपुडी के पास सीड एक्सेस रोड पर टीडीपी प्रमुख के काफिले पर प्रदर्शनकारी समूह की ओर से उनके दौरे का विरोध किए जाने से तनाव पैदा हो गया.

प्रदर्शनकारियों ने उस बस पर पथराव किया, जिसमें नायडू व पार्टी के अन्य नेता यात्रा कर रहे थे. प्रदर्शनकारी काले झंडे व ‘नायडू गो बैक’ के नारे लगा रहे थे.

Leave a Reply