बंगलूरू में एयरो शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां कार्यक्रम स्थल के पास कार पार्किंग क्षेत्र में आग लग गई है। कर्नाटक के दमकल विभाग के अनुसार आग की चपेट में 80-100 कारें आ गई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक आग ने आग पकड़ ली जो पार्किंग संख्या पांच तक फैल गई। वहां खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गए।
Karnataka: According to the fire department, 80-100 cars gutted in fire near the venue of #AeroIndia2019 in Bengaluru pic.twitter.com/pwpTKDzIgT
— ANI (@ANI) February 23, 2019