लोकसभा चुनाव की तारीखों का कब होगा ऐलान? चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

लोकसभा चुनाव के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक शनिवार को होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा.

बता दें, मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहा है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए पांच मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया था. लोकसभा चुनाव नौ चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था. मतगणना 16 मई को हुई थी. इससे पहले 2004 में 29 फरवरी और 2009 में 2 मार्च को चुनाव के तारीखों का ऐलान किया गया था.

Leave a Reply