देशद्रोह के कानून को खत्म कर रही कांग्रेस: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश में अलगाववाद को बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई है, जो तिरंगा जलाते हैं और जय हिंद की जगह भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं उनके लिए भी कांग्रेस ने सहानुभूति है. कांग्रेस पार्टी ने देशद्रोह का कानून खत्म करने का किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देशद्रोहियों को सख्त सजा देने की बात कह रहे हैं, हम पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस का हाथ देश के साथ या फिर देशद्रोहियों के साथ है. PM ने यहां महागठबंधन के उम्मीदवारों की जमानत जब्त करने की अपील की.
जो लोग देश का अपमान करते हैं ऐसे लोगों से कांग्रेस सहानुभूति रखती है। जो भारत के संविधान को नहीं मानत ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का जो कानून है उसको खत्म करने का वादा कांग्रेस पार्टी ने किया है: श्री @narendramodi #DeshKeLiyeModi