राहुल गांधी कल दाखिल करेंगे पर्चा,यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से लोकसभा चुनाव के केंद्रीय पर्यवेक्षक व राज्यसभा सदस्य एमए खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

 

उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष गौरीगंज बाजार से जनसमूह के साथ नामांकन करने अमेठी जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

 

वहीं, 11 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी रायबरेली जिला मुख्यालय पर अपना पर्चा दाखिल करेंगी। दोनों नामांकन में कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

 

एमए खान ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहेगा। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को जनता के साथ धोखा बताया। कहा कि पिछला संकल्प पत्र पूरा किए बिना अगला जारी करना जनता के साथ बेईमानी है।

Leave a Reply