संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने उठाया जम्मू कश्मीर का मुद्दा, भारत के राजदूत ने क्या कहा

संयुक्त राष्ट्र में मंगलवार को भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी. ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि ‘जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा था और रहेगा.’

दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के स्पेशल असिस्टेंट सैयद तारिक़ फ़तेमी ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के सामने जम्मू और कश्मीर में भविष्य में शांति बनाए रखने के मामले में बहस कराए जाने की मांग की थी.

इसका जवाब, भारत के राजदूत हरीश पी. ने दिया.

उन्होंने कहा, “भारत यहां पर यह बताने के लिए बाध्य है कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर को लेकर बेबुनियाद टिप्पणी की है.”

“बार-बार ऐसा करना पाकिस्तान के अवैध क़ब्ज़े को वैध नहीं बनाएगा, और ना सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को सही ठहरा दिया जाएगा.”

हरीश पी. ने कहा, “जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा. पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के जिस हिस्से पर अवैध क़ब्ज़ा किया है, वो उसको खाली करना चाहिए.”

“हमारी सलाह है कि पाकिस्तान अपने संकुचित और बांटने वाले एजेंडे को चलाने के लिए इस फोरम का ध्यान भटकाने की कोशिश न करें.”

Leave a Reply