हैती में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान चली गोलियां, दो पत्रकारों समेत तीन की मौत

कैरेबियाई देश हैती में एक बड़े सरकारी अस्पताल को फिर से खोलने की घोषणा करने के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हथियारबंद शख्स ने गोलियां चला दीं.

हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की जान चली गई है और इसके अलावा कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

Bullets fired during press conference in Haiti, three including two journalists killed
Bullets fired during press conference in Haiti, three including two journalists killed

इस सार्वजनिक अस्पताल पर जुलाई से पहले हिंसक समूहों का कब्ज़ा था.

जब गोलीबारी शुरू हुई तो पत्रकार स्वास्थ्य मंत्री का इंतजार कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक दो पत्रकारों और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है. हमला विव अंसनम समूह ने किया है.

इस गोलीबारी के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

हैती, कैरिबियन सागर में स्थित एक देश है.

Leave a Reply