दिल्ली में सर्दी का सितम, टूट गया 118 साल पुराना रिकॉर्ड

दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है. हर बीतते दिन के साथ ही ठंड अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते जा रही है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को 118 साल में दिसंबर में सबसे ठंडा दिन रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में दिन का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरगंज इलाके में दोपहर 2.30 बजे तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की ओर से ट्वीट किया गया कि दिल्ली में पिछले 118 साल में दिसंबर का यह सबसे अधिक ठंडा दिन रहने की आशंका है. वहीं 118 साल के बाद ये दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर का महीना रहा. 28 दिसंबर 1997 को 17.3 डिग्री तापमान रहा था. साल 1901 के बाद सोमवार का दिन सबसे ठंडा रहा.

राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों शीतलहर चल रही है। इस साल के दिसंबर महीने को सन 1997 के बाद सबसे ठंडा माना गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली व आसपास के इलाकों के लिए एक ‘कोड रेड’ चेतावनी जारी की है. दिल्ली में ठंड का प्रकोप ज्यादा है.

दिल्ली के मौसम में धुंध और ठंड दोनों की मार लोग झेल रहे हैं. दिल्ली में सोमवार का न्यूनतम तामपान महज 2.6 डिग्री सेंट्रीग्रेट दर्ज किया गया.  धुंध की वजह से कई फ्लाइटें और ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बेहद खराब रहा, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) 448 के स्तर पर रहा. यह आंकड़ा सुबह 9 बजे का है.

माना जा रहा है कि भीषण ठंड और आद्रता की वजह से दिल्ली की हवा और ज्यादा प्रभावित हो रही है. दरअसल एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 0 से 5 के बीच में है तो अच्छा माना जाता है. 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मॉडरेट और 201 से 300 को खराब, और 301 से 400 तक को बेहद खराब माना जाता है. दिल्ली में आंकड़े बेहद खराब से ज्यादा खराब हो चुके हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक खराब मौसम की वजह से 30 से ज्यादा ट्रेनें विलंब से आ रही हैं.




Leave a Reply