कांग्रेस ने BJP को विश किया क्रिसमस, लिखा- जुमला बेल्स, जुमला बेल्स, जुमला ऑल द वे

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अनोखे अंदाज में तंज कसते हुए क्रिसमस विश किया है. कांग्रेस ने बुधवार को अपने ट्विटर पर लिखा, ‘जुमला बेल्स, जुमला बेल्स, जुमला ऑल द वे.. ऑ वॉट फन इट इज टू सी व्हाट एन ऑनेस्ट गवर्मेंट माइट से.’ इस ट्वीट के साथ चार रोचक मीम्स भी शेयर किए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कॉर्टून बने हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ऑल आई वांट फॉर क्रिसमिस इज नेहरू जी अप्रूवल’ जबकि अमित शाह की तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज फॉर मोदी टू डू व्हाट आई से.’ इसी ट्वीट में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी को भी जोड़ा गया है.

निर्मला सीतारमण की तस्वीर के साथ कांग्रेस पार्टी ने लिखा, ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज सम हेल्प ऑन द बजट प्लीज जबकि ईरानी की तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज माई ओरिजनल डिग्री सर्टिफिकेट फॉर एनआरसी’.

कांग्रेस का ‘सत्याग्रह’

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजघाट स्थित महात्मा गांधी समाधि स्थल के पास सत्याग्रह किया. उनके साथ सैकड़ों पार्टी समर्थक भी विरोध पर बैठे थे.

प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा और ए.के.एंटनी शामिल थे. इससे पहले बीते सप्ताह प्रियंका गांधी इंडिया गेट पर मौजूद रही थीं और उन्होंने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की थी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा महासचिव मुकुल वासनिक, के.सी.वेणुगोपाल भी सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए ऐतिहासिक स्थल पर पहुंचे थे.




Leave a Reply