जापान ने जर्मनी को हराकर सबको चौंकाया

फ़ीफ़ा विश्व कप में अर्जेंटीना पर सऊदी अरब की जीत के बाद बुधवार को एक और बड़ा उलट-फेर हुआ है. आज बारी जापान की थी.

ग्रुप ई के मुक़ाबले में जापान ने चार बार के विश्व चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हरा कर सबको चौंका दिया.

क़तर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में जर्मन टीम ने शुरू में दबदबा बनाए रखा. जर्मनी ने 33वें मिनट में पेनाल्टी शूट आउट किया. लेकिन जर्मनी की ओर से दूसरा गोल हो ही नहीं पाया.

दूसरी तरफ़ जापान का जर्मनी पर हमलावर रुख जारी रहा.

किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा के अपने पहले मैच में जर्मनी की ये तीसरी हार थी. इससे पहले साल 2018 के फ़ीफ़ा कप में उसे मेक्सिको ने तो यूरो 2020 में फ्रांस ने हराया था.

Leave a Reply

Scroll to Top