मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत को 340 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 155 रन पर सिमट गई.
भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने बनाए. उन्होंने 84 रन की पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 30 रन की पारी खेली.
इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने लिए. दोनों गेंदबाजों को तीन-तीन विकेट मिले. इनके अलावा नाथन लायन ने दो और मिचेल स्टार्क और ट्रैविस हेड ने एक-एक विकेट लिया.
चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बनाए थे. पांचवें दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज छह रन और जोड़कर 234 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और भारत को 340 रन का लक्ष्य दिया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली, जबकि भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला शतक लगाया.