मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है. मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट दिए जाने पर विवाद शुरू हो गया है.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया है.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “यशस्वी जायसवाल साफ़ नॉट आउट थे. थर्ड अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या सुझाव दे रही है. फ़ैसला सुनाते समय थर्ड अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए.”
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर ने कैच पकड़ा, जिसपर आउट की अपील की गई. लेकिन फ़ील्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को नॉट आउट करार दिया.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डीआरएस लेते हुए थर्ड अंपायर का रुख़ किया. थर्ड अंपायर ने जायसवाल को आउट करार दिया. जायसवाल 84 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए.
थर्ड अंपायर के इसी फ़ैसले पर विवाद हो रहा है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 155 रन पर सिमट गई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त बना ली है.