आम आदमी पार्टी से उपेक्षित नेता और सुविख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भारतीय राजनीति पर कड़ा कटाक्ष किया है।
मामला है हत्या और बलात्कार में सजा झेल रहे बाबा राम रहीम की जेल से बाहर आने की कोशिशों का, ज्ञात हो कि राम रहीम ने “खेती” करने के लिए अदालत से पेरोल पर जेल से बाहर निकलने की अर्जी दी है।
जिस पर एक नेता ने कथित तौर पर वक्तव्य दिया कि “राम रहीम का जेल में अच्छा आचरण है अर्जी पर विचार किया जाना चाहिए।”
इस मामले को उठाते हुए और नेताओं के ऐसे आचरण से क्षुब्ध होकर डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लोगों तक विषैले चुनावी गन्दी राजीनीति पर करारा हमला किया है।
हत्या-बलात्कार के आरोप में न्यायालय द्वारा सिद्ध मुजरिम राम-रहीम “खेती” करने के लिए सरकारी-अनुमति पा कर जेल से बाहर आना चाहता है ! सही बात है, चार महीने बाद चुनाव है वो “खेती” नहीं करेगा तो राजनेता “फ़सल” कैसे काटेंगे ? 👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 24, 2019