पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून को लेकर हुई हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कुणाल घोष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद के कुछ इलाक़ों में कुछ बुरी घटनाएं हुई हैं. हमने आम लोगों से अपील की है. बीजेपी के किसी भी उकसावे पर प्रतिक्रिया न दें क्योंकि पश्चिम बंगाल की संरक्षक, सीएम ममता बनर्जी यहां हैं.”

टीएमसी नेता ने कहा कि आप चिंता न करें. वक़्फ़ बिल के नकारात्मक पहलुओं को इस राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.
कुणाल घोष ने दावा करते हुए कहा, “हमें कुछ इनपुट और आरोप मिल रहे हैं कि उन घटनाओं के पीछे एक बड़ी साजिश थी.”
उन्होंने कहा, “इसकी घटना की अच्छी तरीक़े से जांच कराने की ज़रूरत है.”