पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी है.
सांसद मनोज कुमार झा ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, “जो कुछ हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. में हर व्यक्ति से आग्रह करूंगा कि जो शांतिपूर्ण प्रतिरोध गांधी हमें बता कर गए हैं, उस पर चलिए.”
उन्होंने कहा, “मेरा पूरा विश्वास है कि ममता जी का प्रशासन इसको कंट्रोल करेगा.”
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं हाथ जोड़कर विनती करूंगा देश का सामाजिक सौहार्द सारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है. उस सौहार्द की क़ीमत पर अपने वोट की फसल मत देखिए. क्योंकि कोई भी जान जा रही हो वह हिंदुस्तानी की है.”
हिंसा पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, “वक़्फ़ संशोधन क़ानून को लेकर पूरे देश में मुस्लिम समाज को भड़काया जा रहा है. वह क़ानून हाथ में ले इसलिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है और पश्चिम बंगाल इसका केंद्र बना हुआ है.”
उन्होंने कहा, “वक़्फ़ संशोधन क़ानून ग़रीब मुस्लिम के हित में है, लेकिन जानबूझकर मुस्लिम समाज को भड़काया जा रहा है. मेरी मुस्लिम समाज से अपील है कि किसी के बहकावे में नहीं आए. एक इंच भी ज़मीन मस्जिद, कब्रिस्तान की सरकार नहीं लेने वाली है.”