वीके सिंह: एयरस्ट्राइक में कितने आतंकी मरे? HIT मारकर मच्छर गिनूं क्या?

VK Singh On Air Strike जनरल वीके सिंह ने बुधवार सुबह एक जोक साझा कर विपक्ष पर निशाना साधा. एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं को भी उन्होंने करारा जवाब दिया.

पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक पर विपक्ष के कई नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. सरकार की ओर से भी मंत्री अब विपक्ष को जवाब दे रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने बुधवार सुबह एक ट्वीट शेयर कर विपक्षी नेताओं पर तंज कसा. वी के सिंह ने एक जोक शेयर करते हुए लिखा कि अगर मैं रात को मच्छर मारकर सो जाता हूं, उन्हें गिनने नहीं बैठता हूं. उन्होंने मंगलवार को भी विपक्ष पर करारा वार किया था.

ट्वीट के बाद आजतक से बात करते हुए जनरल वी के सिंह ने कहा कि मेरा विपक्षियों को एक सुझाव है, वहां पर चले जाएं देख आएं, गिन लें और आ जाए. अगर पूछते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता एयरफोर्स के जहाजों के साथ चले जाते बम के साथ और गिनकर आ जाते. अगर विपक्ष गिनना चाहता है तो यही एक तरीका है.

विपक्ष के सवाल उठाने पर और पाकिस्तान में हेडलाइन बने पर जनरल वी के सिंह का कहना है कि हमारे यहां अमूमन होता है  हम राजनीति का फायदा उठाने के लिए जब विरोध करते हैं तो देश को उसको नुकसान होता है.

Leave a Reply