
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहीं उमा भारती ने गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के पुलिस महकमे को बधाई दी है. वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से तीन तीखे सवाल भी पूछ लिए. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार से 6 सवाल पूछे थे.
उमा भारती ने तीन ट्वीट के जरिए इस पूरे मामले में अपनी बात रखी है. उन्होंने ट्वीट किया, ”देवेंद्र मिश्र जैसे ईमानदार डीएसपी एवं उनके साथ 8 पुलिस अधिकारी व सिपाहियों की निर्मम हत्या करने वाले राक्षस विकास दुबे को मार गिराने के लिए यूपी पुलिस को बधाई, यूपी पुलिस की जय हो. अभी भी उसने भाग निकलने की चेष्टा की किंतु वह मार गिराया गया.”
इसके अगले ट्वीट में उमा भारती ने तीन सवाल खड़े किए हैं और इन सवालों का जवाब ढूंढने की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिम्मे छोड़ दिया है. उमा भारती के ये तीन सवाल हैं- (1) विकास दुबे उज्जैन तक कैसे पहुंचा?, (2) वह महाकाल परिसर में कितनी देर रहा?, (3) उसका चेहरा टीवी पर इतना दिखा कि उसे कोई भी पहचान लेता तो उसको पहचाने जाने में इतना समय कैसे लगा?.
इन सवालों के बाद उमा भारती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”मैं सीएम शिवराज सिंह चौहान जी से और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी से इस विषय पर बात अवश्य करूंगी. किंतु यह सच्चाई तो सामने आ गई कि भगवान महाकाल ने देवेंद्र मिश्र जैसे ईमानदार पुलिस अधिकारी के हत्यारे का संहार कर दिया.” उमा भारती के इन ट्वीट्स पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने पूछा, ”हमारे सवालों का न सही, इनके सवालों का जवाब मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए? मितरों…”